-
Advertisement
#Himachal: पूर्व सीएम के विस की इन पंचायतों में चुनाव बहिष्कार का ऐलान
दयाराम कश्यप/सोलन। जिला सोलन (Solan) के विधानसभा क्षेत्र अर्की में अलग पंचायत की मांग पूरी ना होने के चलते ग्राम पंचायत शहरोल के वार्ड धैना व ग्राम पंचायत बलेरा के वार्ड झुंडला के ग्रामीणों ने पंचायती राज चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है। ग्राम सुधार समिति धैना के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व अन्य ग्राम वासियों ने अर्की के नायब तहसीलदार रामलाल के माध्यम से एक ज्ञापन सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को भेजा। बता दें कि अर्की विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) विधायक हैं। कुलदीप शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बलेरा के वार्ड झुंडला व पंचायत शहरोल के वार्ड धैना के सैकड़ों ग्रामीण वर्ष 2009 से लगातार पंजपिपलु स्थित वार्ड धैना को लगातार अलग पंचायत बनाने की मांग सरकार व प्रशाशन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन केवल आज तक कोरे आश्वासन देता रहा है। परन्तु धरातल पर कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें: नड्डा के घर में BJP का बेहतर प्रदर्शन, राजगढ़ और बंजार नगर पंचायत में भी छाया भगवा
बता दें कि इन दो वार्ड के लोगों को भौगोलिक दृष्टि के चलते किसी भी पंचायत संबंधित कार्य के लिए लगभग 12 से 15 किलोमीटर जंगली रास्ते से पैदल पंचायत मुख्यालय (Panchayat Headquarters) पर पहुंचना पड़ता हैं। इस कारण अलग पंचायत की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार व प्रशासन की इस प्रकार ग्रामीणों की अलग पंचायत की मांग को दरकिनार कर सौतेला व्यवहार करने के कारण ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है, जिसके कारण इन दो वार्डों के ग्रामीणों ने इस बार मतदान का पूर्ण बहिष्कार करने का मन बना लिया है। दोनों वार्डों के कोई भी निवासी पंचायत चुनाव में मतदान नहीं करेगा।