-
Advertisement
फेक न्यूज मामला, चुनाव आयोग ने डॉ. मामराज पुंडीर को जारी किया नोटिस मांगा जवाब
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के बीच ओपीएस बहाली की फेक न्यूज (Fake News of OPS Restoration) मामले में चुनाव आयोग ने शहरी विकास मंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. मामराज पुंडीर को नोटिस (Notice) जारी किया है। चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है। चुनाव आयोग के नोटिस के बाद अब डॉ. मामराज पुंडीर (Dr. Mamraj Pundir) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि ओपीएस बहाली की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। जिस पर कांग्रेस के लीगल सेल की ओर से सोमवार को इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। लीगल डिपार्टमेंट के वर्किंग चेयरमैन प्रणय प्रताप सिंह ने चुनाव आयोग से की शिकायत में कहा था कि इस तरह की खबरों से लगातार लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी इस फेक न्यूज को फैलाने का काम कर रहे हैं। फेक न्यूज के माध्यम से ओपीएस बहाली का दावा किया जा रहा है। लीगल टिपार्टमेंट की शिकायत पर हाल ही में सूचना निदेशक के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें पद से हटाया है। बता दें कि हिमाचल कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट (Himachal Congress Legal Department) अब तक चुनाव आयोग को 75 से ज्यादा शिकायतें दे चुका है।