-
Advertisement
शिमला नगर निगम चुनाव का ऐलानः 2 मई को मतदान, 4 को रिजल्ट
शिमला। निर्वाचन आयोग ने नगर निगम शिमला के चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही एमसी पालमपुर के वार्ड नंबर दो में उपचुनाव का शेड्यूल भी जारी किया है। इसी के साथ ही नगर निगम शिमला क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
13, 17 और 18 अप्रैल को दाखिल होंगे नामांकन
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11: 00 से 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 21 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान केंद्रों की सूची 13 अप्रैल या इससे पहले तैयार की जाएगी। चुनाव के लिए मतदान 2 मई को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा। 4 मई को वोटों की गिनती के बाद नगर निगम मुख्यालय में चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया 6 मई तक पूरी की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group