-
Advertisement
जल्द होंगे प्रदेश में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव: प्रदीप ठाकुर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Non Gazetted workers Union) के गठन की कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को शिमला (Shimla) जिले में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव हुए। जिले की कमान भरत शर्मा (पशुपालन विभाग) को सौंपी गई है। NPS प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
भरत शर्मा ने इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) का OPS के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। NPS प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में चुनाव करवाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जल्दी ही प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव करवाये जाएंगे तथा प्रदेश कार्यकारिणी पहले दिन से काम करना शुरू कर देगी। कर्मचारियों की मांगों को और प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
यह भी पढ़े:दिल्ली के बॉस बन गए LG, सेवा बिल को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी
ये बने नए पदाधिकारी
अरविंद मेहता भूव्यवस्था विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नारायण हिमराल जल शक्ति विभाग को महासचिव, श्रीमती बबिता गरेवाल आयकर विभाग अतिरिक्त सचिव, अंकित पीडब्ल्यूडी को कोषाध्यक्ष, मोहित शर्मा बागवानी विभाग उपाध्यक्ष, धनसुख शिक्षा विभाग उपाध्यक्ष, अमरदेव संगठन सचिव, राकेश जिलाधीश कार्यालय संयुक्त सचिव, बलबीर, टेकचंद पशु पालन विभाग को संयुक्त सचिव चुना गया।