-
Advertisement

जिप कांगड़ा-BJP समर्थित 33 ही पहुंचे, कोरम पूरा ना होने से टला अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव अब पहली को होगा
धर्मशाला। जिला परिषद कांगड़ा (Zilla Parishad Kangra) के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव आज टल (Postponed)गया है। बैठक के लिए कोरम पूरा ना होने के चलते अब अगली बैठक पहली फरवरी रखी गई है। इसमें साधारण बहुमत से ही अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा। यानी पहली तारीख को 27 सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव हो जाएगा। इससे पहले आज की बैठक में 54 सदस्यीय जिला परिषद के कोरम के लिए 36 सदस्यों की मौजूदगी होनी जरूरी थी,लेकिन अंत समय तक बीजेपी समर्थित 33 सदस्य ही पहुंच सके। जबकि इससे पहले जयराम सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने दावा किया था कि उनके पाले में 34 सदस्य हैं, यानी उनमें भी एक कम रहा।
यह भी पढ़ें: #Kangra जिला परिषद पर केंद्रित रहा जयराम का दौरा, बैठकों में बनी कब्जे की रणनीति
आज बैठक शुरू होने से पहले वन मंत्री राकेश पठानिया ,उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, विधायक रीता धीमान, विशाल नेहरिया सहित बीजेपी के संसदीय क्षेत्र प्रभारी त्रिलोक कपूर मौके पर अंत समय तक डटे रहे। लेकिन इस दौरान कांग्रेस समर्थित एक भी सदस्य वहां नहीं पहुंच पाया,जिसके चलते अध्यक्ष-उपाध्यक्ष (Chairman-Vice-Chairman) के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस बीच वन मंत्री राकेश पठानिया ने पहली फरवरी को 40 सदस्यों के पहुंचाने का दावा किया है।
जाहिर है सीएम जयराम ठाकुर मंडी से शुक्रवार को सीधे धर्मशाला पहुंचे थे और उन्होंने यहां पर जिला परिषद के सदस्यों से दो बार बैठक भी की थी। इसके बाद बीजेपी मजबूत दिख रही थी क्योंकि कुछ निर्दलीय भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपना दावा जता रही थी। आज 11 बजे बैठक शुरु होनी था लेकिन 12 बजे तक कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। इसके बाद 12 बजे बैठक शुरु हुई तो कोरम पूरा नहीं हो पाया।