- Advertisement -
धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के निदेशक मंडल के चुनाव कल यानी बुधवार को होंगे। 30 सितंबर को केसीसीबी (KCC Bank) के निदेशक मंडल (Board of Directors) के होने वाले चुनाव में पूर्व चेयरमैन जगदीश सिपहिया सहित 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव (Election) के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी और 3 बजे तक चलेगी। इसके तुरंत बाद मतगणना (Voting) के साथ परिणामों की घोषणा की जाएगी। केलंग और अंब को छोड़कर अब शेष 14 सीटों में चुनाव होना है, क्योंकि केलंग में चंपा छेरिंग और अम्ब में प्रीतम सिंह पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शेष 14 सीटों में पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह सिपहिया समेत 51 प्रत्याशी (Candidates) चुनाव मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 1425 मतदाता करेंगे। उधरए निर्वाचन अधिकारी सतवीर मिन्हास व चुनाव अधिकारी अशोक धीमान के मुताबिक 30 सितंबर को सुबह 10 बजे मतदान शुरू होगा।
केसीसी बैंक निदेशक मंडल चुनाव के लिए कुल्लू सर्कल में तीन प्रत्याशी अनुराग प्रार्थी, लता कटोच व प्रेम लता ठाकुर, बैजनाथ में नौ प्रत्याशी अजेश अवस्थी, अश्वनी कुमार दीक्षित, कुलबिंदर राणा, कुलदीप सिंह जम्वाल, पवन, प्रकाश चंद, संजीव राणा, सुरिंद्र ठाकुर व उर्मिला भूरिया, भवारना सर्कल से पांच प्रत्याशियों में अमर सिंह, ज्ञान चंद राणा, जगदीश चंद सपहिया, लेख राज राणा व रंजीत राणा, नगरोटा बगवां से तीन प्रत्याशी भीम सिंह भाटिया, चंद्र भूषण नाग व चंद्र कृष्ण, रैत से चार प्रत्याशी कुलभाष चंद, पितांबर सिंह, रणदीप सिंह व राजीव कुमार महाजन, नूरपुर से तीन प्रत्याशी करनैल सिंह, निरंजन सिंह व पवन सिंसह, इंदौरा से चार प्रत्याशी बिशंबर सिंह, कर्ण सिंह, कुलविंदर सिंह व सुनील दत्त, देहरा से तीन प्रत्याशी जतिंदर पाल दत्त, जोगिंद्र सिंह व वीरेंद्र, परागपुर से तीन प्रत्याशी लेख राज, संसार चंद शर्मा व संसार चंद, हमीरपुर से चार प्रत्याशी अनिल कुमार, देश राज शर्मा, देश राज ठाकुर व कुलदीप पठानिया, नादौन से दो प्रत्याशी आत्म प्रकाश व जैद नाथ, गगरेट से तीन प्रत्याशी गणेश दत्त शर्मा, पवन कुमार व विशाल चौहान तथा ऊना से तीन प्रत्याशी बलवंत सिंह, कमल देव राजीव गौतम शामिल हैं।
- Advertisement -