-
Advertisement
सराहां के टिक्कर में हाई वोल्टेज ने जला डाले विद्युत उपकरण, लाखों की लगी चपत
नाहन। पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के गांव टिक्कर में हाई वोल्टेज (High Voltage) की वजह से ग्रामीणों के सभी विद्युत उपकरण (Electrical equipment ) जल गए। ये सब बीती रात करीब दस बजे हुआ। टिक्कर के ग्रामीण सुभाष कुमार, कमलेंद्र ठाकुर, रणवीर सिंह, रणजीत सिंह, रतन सिंह, जितेंद्र पुंडीर, कपिल गौतम, संजय गौतम, सुमित्रा देवी, स्वरूप सिंह, संजय पाल, नरदेव सिंह व अशोक गौतम आदि के घऱ में फ्रीज, एलइडी बल्ब, टीवी के रिसीवर, डिश टीवी के रिसीवर अचानक हाई वोल्टेज की वजह से जल गए। कुछ लोगों के घरों की विद्युत सप्लाई भी रात को गुल हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार तड़के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के सराहां कार्यालय में शिकायत की।
यह भी पढ़ें: ऊना के बंगाणा में मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का शव, सुसाइड नोट भी छोड़ा
ग्रामीणों का कहना है कि दिन से ही गांव में लो वोल्टेज थी। लो वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत (Complaint) भी की मगर उनकी समस्या का देर शाम तक कोई हल नहीं किया गया। रात करीब दस बजे के आसपास बिजली बोर्ड के कुछ कर्मचारी टिक्कर गांव के ट्रांसफार्मर में लो वोल्टेज की जांच करने पहुंचे और अचानक हाई वोल्टेज की आपूर्ति हुई, जिसके चलते सभी ग्रामीणों के घरों के बल्व, टीवी, फ्रिज, रिसीवर व डिश रिसीवर आदि बिजली से चलने वाले उपकरण हाई वोल्टेज से जल गए। ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड से नुकसान की भरपाई की मांग की है। इस संदर्भ में बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता विरेंदर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि टिक्कर गांव में हाई वोल्टेज आने से कुछ लोगों के विद्युत उपकरण जले हैं। समस्या का समाधान किया जा रहा है।