-
Advertisement
CM के गृह जिला के कारोबारी का Electrcity Bill 2 अरब से यूं बना रूपए 4,047 -Video
Electricity Bill Of Rs 2 Billion 10 Crores : सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गृह जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज( Bhoranj) के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को दो अरब 10 करोड़ का बिजली बिल आया है। कारोबारी ललित धीमान (Businessman Lalit Dhiman)ने जब बिजली बिल देखा तो उसके होश उड़ गए। ललित ने बिजली बोर्ड कार्यालय (Electricity Board Office)में जाकर इसकी शिकायत की। उसके बाद बिजली बोर्ड ने उसे रेक्टिफाई कर 4,047 रुपए का बिल ललित धीमान को थमा दिया है।
तकनीकी कारण से आया अरबों का बिल
ललित धीमान व उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा कि उन्हें जब बिजली का बिल (Electricity bill)आया तो बिल देखकर वो भौंचक्के रह गए। बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें गुरुवार 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार 405 रुपए का बिल भेज दिया। जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की। जिसके बाद बिजली विभाग (Electricity Department) ने जांच के दौरान पाया कि तकनीकी कारण से इतना बिल आया, जिसे रेक्टिफाई कर 4,047 रुपये का बिल आया है।
मशीन से गलत रीडिंग अपलोड हुई
वहीं बिजली बोर्ड हमीरपुर जोन के अधीक्षण अभियंता ई आशीष कपूर (Superintending Engineer E Ashish Kapoor) ने बताया कि मीटर रीडिंग बाली मशीन से गलत रीडिंग अपलोड (Wrong reading uploaded)होने से इतना बिल आया था । उन्होंने कहा कि बिल भेजने से पूर्व सहायक अभियंता के स्तर पर भी बिल अपूर्व होना था लेकिन बिल अपूर्व नहीं हो पाया था जिसको लेकर अब एसडीओ को सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया है ताकि भविष्य में इस तरह की गलती फिर ना हो। उन्होंने कहा कि अब बिल को रेक्टिफाई करके उपभोक्ता को 4 हजार 47 रूपये का बिल भेजा है।
अशोक राणा