-
Advertisement
Covid Hospital में 12 घंटे गुल रही बिजली, Ventilator पर थे 6 कोरोना मरीज
वडोदरा। एक तरफ कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज दूसरी तरफ भारी गर्मी। कुछ ऐसा ही हाल हुआ गुजरात के एक कोविड-19 हॉस्पिटल (Covid-19 Hospital) में जब वहां लाइट चली गई। गुजरात मेडिकल एजुकेशन रिसर्च सोसायटी (GMERS) द्वारा संचालित वडोदरा के गोत्री क्षेत्र में स्थित एक कोविड-19 हॉस्पिटल में 12 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही। इससे हॉस्पिटल में मौजूद मरीजों के परिजन काफी परेशान हो गए क्योंकि मरीज लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। पावर कट के समय 12 कोविड-19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen support) पर और 6 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बताया जा रहा है कि पावर कट ट्रांसफार्मर में खराबी आने के चलते हुआ, हालांकि बाद में शाम 7 बजे हॉस्पिल की बिजली बहाल हो गई। बिजली नहीं होने के चलते ICU में लगे बहुत से एसी बंद पड़े रहे।
यह भी पढ़ें: अंतिम समय में भी मां से मिलने नहीं गए इस देश के PM, जानिए क्या रही वजह
जनरेटर लगाकर चलाए गए दो एसी
सूत्रों के मुताबिक इस बीच हॉस्पिटल के ICU में मौजूद सात में से दो ही एसी काम कर रहे थे। इस मामले में मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (MGVCL) के अधिकारियों ने कहा कि हॉस्पिटल के ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ गई थी, जिसके चलते इतना लंबा पावर कट रहा। वडोदरा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अशोक पटेल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि MGVCL अधिकारी इसे ठीक करने के काम में जुटे थे। अशोक पटेल को उसी कोविड-19 हॉस्पिटल का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिस हॉस्पिटल से ये मामले सामने आया है। उन्होंने आगे कहा, “इस बीच हमने महत्वपूर्ण उपकरणों को डीजल जनरेटर से जोड़ा और दो एयर-कंडीशनर वेंटिलेटर के साथ काम कर रहे थे।”
गुजरात के रिकवरी रेट में हुआ सुधार
गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,821 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अभी तक 915 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि मंगलवार को 503 लोग ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, साथ ही गुजरात का रिकवरी रेट अच्छा है। राज्य का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 48.13 फीसदी हो गया है, जो एक हफ्ते पहले 40.89 फीसदी था।