-
Advertisement

दलदल में फंसी थी Tractor Trolley, अचानक सामने आया हाथी और फिर हुआ ये
ये बात हम सभी जानते हैं कि जानवर इंसान के सबसे सच्चे साथी होते हैं। इंसान व जानवरों की दोस्ती का कई मिसालें भी दी जाती रही हैं। दोनों की दोस्ती को बयां करती कई फिल्में भी बनी है। इन में से एक है “हाथी मेरे साथी,” राजेश खन्ना व तनूजा अभिनीत उस फिल्म में हाथी व इनसान की दोस्ती को दिखाया है। जरा फिल्म को वो सीन याद करें जब सड़क पर खराब हुई तनूजा की कार को हाथी (Elephant) खींचकर ले जाते हैं। सोशल मीडिया पर कई बार हाथियों द्वारा इंसानों की मदद करने के वीडियो वायरल होते रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के IPS अफसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है। वीडियो में दिखा रहा है कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) दलदल में फंसी है। पहले तो ट्रैक्टर-ट्रॉली को दलदल से बाहर निकालने के प्रयास किए जाते हैं पर कामयाबी नहीं मिलती। इसके बाद मदद के लिए हाथी को बुलाया जाता है।
ज़रूरत पड़ने पर सच्चे दोस्त ही काम आते हैं… pic.twitter.com/u0V3DETTjX
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 11, 2020
हाथी की गर्दन और ट्रैक्टर के अगले हिस्से में भारी भरकम चेन बांधी जाती है। हाथी एक झटके के साथ लदल में फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली को खींचकर बाहर खड़ा कर देता है। जिस पर सभी लोग हैरत जताते हैं फिलहाल ये पता नहीं चला है कि ये वीडियो कहां का है। लेकिन इस वायरल वीडियो को अब तक करीब साढ़े 62 हजार लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा कि मित्र के साथ बैठना बहुत आसान है परन्तु खड़े रहना बहुत ही मुश्किल है। दूसरे यूजर ने कहा, इंसान से ज्यादा वफादार और दोस्त पशु होता है।