-
Advertisement
Elvish Yadav ने कबूला गुनाह! पार्टी में करता था सांप और सांपों के ज़हर की सप्लाई
Elvish Yadav Arrest: बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। एल्विश यादव नोएडा पुलिस (Noida Police) की गिरफ्त में है, सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में उसे गिरफ्तार (Arrest) किया गया। पूछताछ के दौरान एल्विश ने अपना गुनाह (Crime) कूबला है कि वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवाता था। इसके अलावा उसने ये भी माना है कि वो पुलिस की गिरफ्त में मौजूद अन्य आरोपियों को पहले से जानता था।
रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में एल्विश यादव ने मान लिया है कि वो आरोपी राहुल समेत सभी गिरफ्तार आरोपियों से रेव पार्टियों (Rave Parties) में मिल चुका था और जान पहचान थी।
आसानी से नहीं मिलेगी जमानत
नोएडा पुलिस ने एल्विश के के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 29 के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि ये धारा तब लगती है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो और ड्रग की खरीद-फरोख्त का मामला हो। वहीं, इस कानून के तहत आरोपी को असानी से जमानत नहीं मिलती है।
क्या था पूरा मामला?
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले एल्विश को उसके दोस्तों के साथ एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वो अपने दोस्तों के साथ कुछ दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस करते दिखे थे। मामले में नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही यहां 9 सांप बरामद हुए थे, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, और 2- दो मुंहे सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया था कि रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, एल्विश यादव पर भी एफआईआर हुई थी।