-
Advertisement
अब टेंशन नहीं, यहां बेचें खड़ूस बॉस और नापसंद मैनेजर, मिलेगी मुंह-मांगी कीमत
Sell Your Boss Here : आज के भागदौड़ भरे लाइफ स्टाइल (Lifestyle) में ऑफिस का अच्छा माहौल होना भी एक कर्मचारी के लिए किसी सुकून से कम नहीं होता है। हालांकि, कई दफ्तरों में कर्मचारी अपने बॉस (Boss) के खराब बिहेवियर से परेशान होते हैं तो कुछ को मैनेजर का बार बार तंग करना परेशान करता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपकी आधी टेंशन खत्म मानो। दरअसल, अब एक ऐप पर आप अपने खड़ूस बॉस और नापसंद मैनेजर को बेच (Can sell Manager) सकते हैं और ऐसे करने के लिए आपको मुंह मांगे पैसे भी मिलेंगे। चलिए जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस।
जॉब से खुश नहीं तो उसे भी बेचें
दरअसल, चीन में एक मोबाइल ऐप (Mobile App) लांच हुआ है, जिसमें नौकरीपेशा लोग अपने बॉस से लेकर जलनखोर कर्मचारियों को मुंह-मांगी कीमत पर बेच सकते हैं। वहीं अगर आपका सहकर्मी नौकरी (Job) से खुश नहीं है तो उसकी भी बोली लगाई जा सकती है। हालांकि, इस ऐप पर सच में लोगों को नहीं बेचा जाता है। यहां बस आप अपने नापसंद लोगों को बेच पर अपने मन की भड़ास को निकाल सकते हैं। अलीबाबा के सेकेंड-हैंड ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप जियानयू (e-commerce mobile app Jianyu) पर नौकरीपेशा लोग अपने बॉस, सहकर्मियों को बेच रहे हैं। इन लोगों का मानना है ऐसा करने से दिन भर की मानसिक और शारिरिक थकावट दूर होती है।
नेशनल डेस्क