-
Advertisement
हिमाचल: वेतन विसंगतियों और ओपीएस के लिए गरजे सैंकड़ों कर्मचारी, की नारेबाजी
हमीरपुर। संयुक्त कर्मचारी महासंघ (Joint Employees Federation) के बैनर तले टाउन हॉल हमीरपुर में कर्मचारियों का महासम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में वेतन विसंगतियों और पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) को लेकर प्रमुखता से मांग उठाई गई। सम्मेलन के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने ऐतिहासिक गांधी चौक की तरफ कूच किया तथा यहां पर भी कर्मचारी नेता अपनी मांगों को लेकर खूब गरजे। कर्मचारी नेताओं का कहना है जब तक मांगे पूरी नहीं होती हैंए यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। महासंघ के पदाधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि वह पंजाब से ज्यादा वेतन नहीं मांग (Demand) रहे हैं और पंजाब से कम वेतनमान उन्हें कबूल भी नहीं है। पिछले कई दशकों से पंजाब की तर्ज पर ही वेतनमान हिमाचल के कर्मचारियों को मिल रहा है ऐसे में इस बार बदलाव क्यों किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जिला परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, पार्षदों ने की नारेबाजी; दी ये चेतावनी
विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली करने के लिए निर्णय लिया गया है। यदि हिमाचल यह पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तो हजारों कर्मचारी शिमला (Shimla) कूच करेंगे। टाउन हॉल हमीरपुर (Hamirpur) में महासम्मेलन आयोजित करने के बाद संयुक्त कर्मचारी (Employees) महासंघ के बैनर तले ही गांधी चौक हमीरपुर तक रैली भी निकाली गई। इस दौरान समस्याओं के समाधान और मांगों को पूरी करने के समर्थन में जमकर नारेबाजी (Protest) भी की गई। शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई सभी यूनियन, राजस्व विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और एचआरटीसी (HRTC) समेत कई विभागों के कर्मचारियों की यूनियन ने इस महा सम्मेलन में हिस्सा लिया है।
मांग पूरी ना होने तक जारी रहेगा आंदोलन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन (Himachal Electricity Board Employees Union) के प्रदेश अध्यक्ष एवं चीफ कोऑर्डिनेटर संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली और वेतन विसंगतियों के समाधान की मांग पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है और कर्मचारी महासंघ के साथ वार्ता नहीं होती है तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी बड़े स्तर पर यह सम्मेलन और प्रदर्शन किए जाएंगे। राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए हिमाचल में रास्ता बनाएं और जल्द से जल्द पुरानी पेंशन को बहाल करे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page