-
Advertisement
हिमाचल: कल परौर में 2 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी, आप भी आजमाएं किस्मत
धर्मशाला। हिमाचल में बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कल यानी 26 अप्रैल को कांगड़ा (Kangra) जिला के परौर में रोजगार मेला सजने वाला है। जिसमें करीब दो हजार युवाओं को रोजगार (Recruitment) मिलेगा। इस रोजगार मेले में 5वीं से लेकर डिग्री धारक युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस रोजगार मेले (Employment Fair) में प्रदेश सहित अन्य राज्यों की 35 से 40 नामी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 26 अप्रैल, 2022 को मेला ग्राउंड परौर, नजदीक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, परौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4 हजार शिक्षक, अगले 6 दिन में होगी कला अध्यापक की नियुक्ति
उन्होंने बताया कि इस मेले में हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों की 35 से 40 नामी औद्योगिक इकाइयों द्वारा विभिन्न पदों के लिए पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, बी.फार्मा, डी.फार्मा, एम.फार्मा, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए, बीबीए, बी.टेक आईटी, एमटेक आईटी, बीसीए, एमसीए पास अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी अपने शैक्षणिक योग्यता की प्रतिलिपियों, 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार (Interview) के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।