-
Advertisement
Himachal: कोरोना काल में निजी कंपनी ने खोले रोजगार के द्वार, भरे जाएंगे ढाई हजार से ज्यादा पद
हमीरपुर। कोरोना काल में बेरोजगार हुए हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए एक निजी कंपनी ने रोजगार के द्वारा खोले हैं। मोटर वाहन कंपनी 2500 के करीब रिक्त पद भरने जा रही है। इसके लिए ज्योत्सना आईटीआई (ITI) लोहारीं में 28 अगस्त को रोजगार मेले (Employment fair) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईटीआई पास युवा भाग ले सकेंगे। युवाओं का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
जानें किस ट्रेड के युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें पूरा ब्योरा
इस रोजगार मेले में सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षित 2015 से 2020 तक के पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, डीजल मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मेकेनिक एंड पेंटर ट्रेड के युवा इस रोजगार मेले में भाग ले पाएंगे। कंपनी ने आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की है। रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा में 55 फीसदी और आईटीआई में 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं।
यह भी पढ़ें: CSIR- UGC NET 2020 : आवेदनकर्ताओं के लिए एक और मौका, फिर से खुली Application Window
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी 17 हजार 500 रुपए मासिक वेतन (Monthly Salary) देगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त को सुबह 9 बजे कैंपस में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दे सकते हैं। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) में भाग लेने आने वाले अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। कंपनी के प्रबंध निदेशक जेके चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई युवा रोजगार खो चुके हैं। ऐसे में युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। कंपनी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने खर्चे पर बस से गुजरात ले जाएगी। रहनाए खाना-पीना सब कंपनी का होगा।