-
Advertisement
लाॅकडाउन के बीच Employment का मौका, Himachal में एक कंपनी भरने जा रही है 800 से ज्यादा पद
सुंदरनगर। कोरोना संकट के चलते लाॅकडाउन (Lockdown) के बीच बेरोजगार युवाओं (Unemployed youth) के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। हिमाचल (Himachal) प्रदेश में निजी सेक्टर के तहत एक कंपनी ने 800 से ज्यादा पद (Post) भरने के लिए दो जून तक आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन के साथ चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) भी भेजना होगा। 18 से 45 साल तक के उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, नियुक्ति के लिए इंटरव्यू (Interview) से होकर गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें: लाॅकडाउन के बीच 14वें वित्तायोग के तहत Projects पूरा करने की सीमा 31 मार्च तक बढ़ी
कंपनी के जीएम अविनाश शर्मा के मुताबिक इच्छुक अपना बायोडाटा एचएमसीए लिमिटेड बीबीएमसी कॉलोनी नया बाजार सुंदरनगर, जिला मंडी के पत्ते पर डाक से भेज सकते हैं। कंपनी सिक्योरिटी सुपरवाइजर, चपरासी कम हेल्पर, स्टोर प्रभारी, ड्राइवर, कस्टमर केयर अधिकारी, पैकिंग हेल्पर, जूनियर ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिविल सिक्योरिटी गार्ड, कलेक्शन मैनेजर, सिविल इंजीनियर, एनएनएम और जीएनएम, ट्रांजेक्शन ऑफिसर, टीम लीडर, भर्ती अधिकारी के पद भरने जा रही है।