-
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़: चंबा के तुनुहट्टी में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल चौकस
Kathua Encounter: चंबा। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के अंतर्गत हीरानगर सेक्टर के सन्याल इलाके में हुई आंतकवादी गतिविधियों (Terrorist activities) को देखते हुए जिला चंबा के प्रवेश द्वार तुनूहट्टी में भी पुलिस ( Police) को सतर्क कर दिया गया है। प्रवेश द्वार पर जिला पुलिस के साथ अब हथियारों से लैस अर्द्धसैनिक बल के जवानों (Paramilitary force personnel) को भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस दल द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। इसके साथ ही वाहनों में सवार हुए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति जिला की सीमा में प्रवेश ना कर सके। वैसे तो प्रवेश द्वार पर पुलिस दल द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल को अंजाम दिया जाता रहता है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई घटना पड़ोसी राज्य में घटित होते ही जिले की सीमा में तैनात पुलिस दल को सतर्क कर दिया जाता है ।
तीन जवान शहीद, तीन आतंकवादी मारे गए
बता दें कि बीते रविवार को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के सन्याल इलाके में पुलिस को लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया है और इसी दौरान सुरक्षा बलों की आंतकवादियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। घटनास्थल से कुछ हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इस अभियान के दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है। इस घटना के बाद अब किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला चंबा पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
सुभाष महाजन