-
Advertisement
4 सीमर्स के साथ भारत आएगी इंग्लिश टीम, बेन स्टोक्स संभालेंगे कमान
खेल डेस्क/नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (5 Test Match Series Against India) के लिए इंग्लैंड ने सोमवार को 16 सदस्यीय स्क्वॉड (Squad Announced) का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स संभालेंगे। तीन खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। टॉम हार्टले, शोएब बशीर के अलावा एटकिंसन की किस्मत चमकी है। भारत के साथ टेस्ट सीरीज जनवरी 2024 में शुरू होगी और मार्च में समाप्त होगी। पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों पिछले 11 सालों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। इंग्लैंड ने भारत में आखिरी सीरीज 2012 में जीती थी।
बशीर पहले अनकैप्ड खिलाड़ी
इंग्लैंड ने 20 वर्षीय स्पिनर बशीर (Spinner Bashir) को टीम में शामिल कर चौंकाया है। बशीर ने अब तक सिर्फ 6 फर्स्ट मैच खेले हैं और कुल 10 विकेट चटकाए हैं। वह इंग्लैंड टेस्ट टीम में एकमात्र अनकैप्ड प्लेयर (Uncapped Player) हैं। तेज गेंदबाज एटकिंसन को भारत दौरे पर टेस्ट डेब्यू का अवसर मिल सकता है। 25 वर्षीय एटकिंसन ने हाल ही में सरे के लिए खेलते हुए 20.20 की औसत से 20 विकेट झटके। वह इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं खेला। एटकिंसन ने अब तक नौ वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें कुल 16 शिकार किए।
चार फ्रंटलाइन सीमर
इंग्लैंड की टीम में सिर्फ चार फ्रंटलाइन सीमर (4 Frontline Seamers) हैं, जिनमें जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन, एटकिंसन और मार्क वुड हैं। बल्लेबाजी विभाग में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैक क्रॉली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड की टीम जनवरी के बीच में तैयारी शिविर के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेगी और हैदराबाद टेस्ट से कुछ समय पहले भारत पहुंचेगी।
इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप, बेन फॉक्स, जैक क्रॉली, गस एटकिंसन, जैक लीच, बेन डकेट, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन।