-
Advertisement
INDW vs ENGW T20 World Cup : इंग्लैंड ने रोका भारत का विजय रथ, 11 रन से हराया
India Vs England Women T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) में शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) 11 रन से हार गई। ग्रुप-बी में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली हार है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के पांच विकेट और ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 52 रन टीम इंडिया के काम नहीं आए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला ग्रुप में अब आयरलैंड से होगा। यह मैच सोमवार 20 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़े:INDvAUS 2nd Test: 263 रन पर सिमटी आस्ट्रेलिया की पहली पारी, शमी ने झटके 4 विकेट
बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Indian captain Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड (England Women Team) ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 52 रन और रिचा घोष ने 47 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने पांच विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। यह टूर्नामेंट इतिहास में इंग्लैंड की भारत पर छठी जीत है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। मैच में इंग्लैंड के लिए नताली स्कीवर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अंक तालिका में भारत दूसरे पायदान पर
अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड तीन मैचों में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है। उसके छह अंक हैं। भारत तीन मैच में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। उसके चार अंक हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं। आयरलैंड तीन में से तीनों मैच हार चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…