-
Advertisement
धर्मशाला की खराब आउटफील्ड का मामला गर्माया, बटलर बोले- चोट से बचकर खेलेंगे
धर्मशाला। यहां के एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (HPCA International Cricket Stadium) में 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच (ICC World Cup Match Between England And Bangladesh) से पहले खराब आउटफील्ड (Outfield) का मामला फिर गर्मा गया है। सोमवार को प्री-मैच प्रेसवार्ता में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने माना कि एचपीसीए के आउटफील्ड पर कई पैचेस (Patches) हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इन पैचेस को लेकर पूरी तरह से सचेत हैं और सावधानी से खेलेंगे।
इससे पहले 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में कुछ खिलाड़ी इन पैचेस पर चोट खाने से बाल-बाल बचे थे। उसके बाद दोनों टीमों के कोच ने आउटफील्ड की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि बाउंड्री के पास कुछ स्थानों पर घास उखड़ी हुई है। इससे खिलाड़ियों को चोट लगने का जोखिम है।
इससे पहले ‘हिमाचल अभी-अभी’ ने एचपीसीए ग्राउंड पर जाकर इन पैचेस की लाइव रिपोर्टिंग की थी। घास उखड़ने का कारण हिमाचल और खासकर धर्मशाला में इस मॉनसून सीजन में हुई लगातार बारिश और धूप न निकलने से घास पर फंगस का संक्रमण (Fungus Attack On Stadium Grass) बताया जाता है। हालांकि, एचपीसीए ने इसे आम बात बताकर टाल दिया था।
चोट का जोखिम मोल नहीं लेंगे
बटलर (Jose Butler) ने भी माना कि धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम के आउटफील्ड से वे अवगत हैं। लेकिन इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी चोट का कोई जोखिम मोल नहीं लेंगे। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में टीम के लिए दूसरे मैच में कोई जोखिम लेना संभव नहीं है। जोस बटलर ने कहा कि धर्मशाला के मैदान व पिच में पिछले दो दिनों में काफी अभ्यास किया है। हम पहले मैच में हार से उबरकर आगामी मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमें मैच में रन बचाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। इन सभी चीजों से ही मैच जीत सकते हैं।
यह भी पढ़े:World Cup 2023: बांग्लादेश के साथ मैच से पहले टीम इंग्लैंड ने जमकर बहाया पसीना
आउटफील्ड से वाकिफ और तैयार हैं: बटलर
बटलर बोले कि धर्मशाला मैदान और आउटफील्ड को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं। इंजरी भी मैच का हिस्सा है। ये होती रहती है। धर्मशाला की पिच (Pitch) अच्छी है। इसमें पेस है, स्विंग भी मिलती है। यहां पर आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है। ऐसे में अपनी टीम के बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगे। बांग्लादेश की टीम बहुत अच्छा खेल रही है। हम किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने पिछले मैच से स्पिन में बेहतर खेल दिखाया है। ऐसे में हम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखते हुए टीम प्लान तैयार कर रहे है।