-
Advertisement
पाकिस्तान को मिला 338 रन का टारगेट,7 ओवर से पहले हासिल करना नामुमकिन
कोलकाता। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड (ENG vs PAK) ने पहले खेलते हुए जीत के लिए 338 रन का टारगेट (England Set Target of 338 to Win for Pakistan) दिया है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे 6.4 ओवर में यह टारगेट हासिल करना होगा। अगर पाकिस्तान के बल्लेबाज हर गेंद पर छक्के भी लगाएं तो भी टारगेट हासिल नहीं (Impossible To achieve Target) किया जा सकता। ऐसे में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के लिए अब इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचना भी बड़ी चुनौती है। ऐसे में अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड (IND vs NZ in Semifinal) से ही होगा।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जो रूट के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 337 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 76 गेंद में 84 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने तीन और शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए।
मलान और बेयरस्टो ने दी तगड़ी शुरूआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के बीच पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई। डेविड मलान 31 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो ने 61 गेंद में 59 रन बनाए। इसके बाद बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी हुई। स्टोक्स 76 गेंद में 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जो रूट ने 72 गेंद में 60 रन बनाए। जो रूट और स्टोक्स को शाहीन अफरीदी ने आउट किया। हैरी ब्रूक 17 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर रन आउट हो गए। हारिस राउफ ने आखिरी ओर में मोईन अली को क्लीन बोल्ड किया।