-
Advertisement
मेंस एशेज की हार का बदला लेने की कोशिश करेगी इंग्लिश वूमेंस टीम
लंदन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जब भी आपस में भिड़ते हैं, वह मैच भारत और पाकिस्तान की चिर प्रतिद्वंद्विता की याद दिला देता है। पुरुषों के एशेज टेस्ट सीरिज (Ashes Test Series) की तरह महिलाओं की भी एशेंज क्रिकेट सीरिज का आगाज हो चुका है। वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes Series) के पहले टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है। लेकिन उसके पास पांच विकेट ही बचे हैं। बिल्कुल मेंस एशेज की तरह, जिसमें पैट कमिंस की जानदार गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई थी। अब इंग्लैंड की महिला टीम उस हार का बदला लेने की कोशिश करेगी।
एक करिश्माई पार्टनरशिप की जरूरत मेजबान इंग्लैंड को मैच के आखिरी दिन होगी। इंग्लैंड को 267 रनों का टारगेट मिला था और एमा लैम्ब और टैमी ब्यूमाउंट ने अच्छी शुरुआत भी दिलाई। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए। 55 रनों पर बिना विकेट से इंग्लैंड का स्कोर 110 रनों तक पांच विकेट हो गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। डैनियल वैट 20 जबकि केट क्रॉस पांच रन बनाकर खेल रही हैं।
कांटे का मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट चटकाए हैं, जबकि एक-एक विकेट किम गार्थ और टाहिला मैकग्रा के खाते में गया है। नॉटिंघम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रन बनाए। एनाबेल सदरलैंड ने 137 जबकि एलिस पेरी ने 99 रनों की पारी खेली। ताहिला मैकग्रा ने 61 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड (England) ने पहली पारी में 463 रन बनाए। ब्यूमाउंट ने 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि नैट स्काइवर ब्रंट ने 78 और हीथर नाइट ने 57 रनों का योगदान दिया।
डैनियल वैट की पारी अहम
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर ने चार जबकि टाहिला ने तीन विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 257 रनों पर सिमट गई। जिसमें सोफी एक्लिस्टोन ने पांच विकेट, जबकि लॉरेन फिलर और केट क्रॉस ने दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए मैच के आखिरी दिन डैनियल वैट की पारी बहुत अहम होगी। वह जब तक क्रीज पर रहेंगी, ऑस्ट्रेलिया की जीत आसान नहीं होगी।