-
Advertisement
Smartphone में लेना है शूटिंग गेम का मजा; PUBG के अलावा ये भी हैं ऑप्शन
नई दिल्ली। स्मार्टफोन इजाद होने के बाद से मोबाइल गेमिंग का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। वहीं PUBG के मार्केट में आने के बाद इसे लेकर लोगों के बीच क्रेज देखते ही बनता है। लेकिन अगर आप PUBG से बोर हो चुके हैं और किसी नए शूटिंग या बंदूक चलाने वाले गेम की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें प्लेयर्स बेहद ही हाकड़ अंदाज में गन फाइट ले सकते हैं और अपनी गन पावर का शानदार नमूना पेश कर सकते है। तो आइये जानते हैं:-
Critical Ops
क्रिटिकल ऑप्स इस वक्त दुनिया के पॉपुलर शूटिंग गेम्स में से एक है। गेम के रोमांच को बढ़ाने के लिए इसमें अलग-अलग हथियार और वेपन स्किन दिए गए हैं।
Dead Effect 2
यह एक sci-fi शूटिंग गेम है। कमाल के ग्राफिक्स और सैकड़ों बंदूकों के ऑप्शन के साथ इस गेम को खेलने में काफी मजा आता है।
Gigantic X
यह काफी हद तक पुराने कॉन्ट्रा गेम जैसा लगता है। धमाके, ऐक्शन और कलरफुल ग्राफिक्स कारण यह गेम रोमांचक लगता है। इसमें प्लेयर्स को एलियन्स से लड़ाई करनी है।
Hitman Sniper
इस गेम में आपको एक स्नाइपर बनना है और बिना किसी को पता चले दुश्मन को खत्म करना होता है। इस गेम में प्लेयर को 150 मिशन मिलते हैं।
Gunstar Heroes Classic
यह पॉपुलर SEGA Genesis शूटर गेम का मोबाइल वर्जन है। इसमें क्रॉस-प्लैटफॉर्म मल्टीप्लेयर सपॉर्ट मिल जाता है। इसके ग्राफिक्स, टच कंट्रोल्स काफी अच्छे हैं।
Meganoid (2017)
धांसू ग्राफिक्स और साउंड के साथ आने वाला यह एक ऐक्शन पैक्ड गेम है। यह दूसरे शूटिंग गेम्स से कई मामलों में अलग और काफी मजेदार है।
Modern Combat 5
यह बेस्ट पॉपुलर शूटिंग गेम्स में काफी लंबे समय से मौजूद है। इस गेम में कई लेवल दिए गए हैं, जिन्हें पूरा करना काफी अडवेंचर वाला टास्क है।
Ailment
इस गेम में प्लेयर्स को वर्ल्ड एक्सप्लोर करना है। धांसू ऐक्शन वाले इस गेम में बदमाशों को शूट करना है। यह गेम 6 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है।