-
Advertisement
मंडी के दो स्कूलों को मिली स्टेम लैब्स, रक्षाबंधन पर भाई ने बहन को की गिफ्ट
मंडी। विज्ञान, प्रौद्योगिकी. इंजीनियरिंग और गणित में रुचि रखने वाले दो सरकारी स्कूलों के नौनिहाल अब अपनी कल्पना को उड़ान दे सकेंगे। माध्यम बनेंगे स्टेम लैब्स (Stem Labs)। एक बहन ने भाई से बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए दो स्कूलों के लिए लाखों की लागत की स्टेम लैब मांगी और भाई ने भी रक्षा बंधन के पावन दिवस पर लैब भेंट कर दी। अब मंडी (Mandi) जिला के सदर उपमंडल के दो स्कूलों (Govt School) के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मॉडल का थ्रीडी अवलोकन कर उनका बारिकी से अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। गुरुवार को एमकेआई सोल्युशन की तरफ से टांडू स्कूल में एक लैब का शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें:मानसून सत्र: जेओए के 235 पदों पर होगी भर्ती, 100 लाइब्रेरियन के पद भी भरे जाएंगे
शुभांरभ मौके पर एसडीएम सदर रितिका जिंदल (SDM Ritika Jindal) व उनके बड़े भाई एमके यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने विधिवत रूप से स्टेम लैब का शुभारंभ किया। इस मौके पर रितिका जिंदल ने बताया कि उन्होंने आओ चलें गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान टांडू पंचायत का दौरा किया था। जिसके बाद उन्होंने यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए अपने बड़े भाई एमके यादव जो कि पंजाब से हैं और देश ही नहीं विदेशों में भी इस प्रकार की लैबस का निर्माण करते हैं उनसे इस बार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर सदर उपमंडल में फ्री में दो स्टेम लैब्स स्थापित करने का गिफ्ट मांगा। जिसके बाद आज राखी के पावन दिवस पर एक लैब का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने में इस प्रकार की लैब्स काफी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने बताया कि लैब में बच्चे रोबोटिक्स का ज्ञान भी हासिल कर सकते हैं।
भाई बहन बोले . बच्चों को पढ़ाई में मिले हर सुविधा यही है प्रयास
वहीं इस मौके पर रितिका जिंदल के भाई एमके यादव (MK Yadav) ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनकी छोटी बहन ने रक्षा बंधन पर इस प्रकार का गिफ्ट मांगा जो बच्चों की बेहतर पढ़ाई में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर देश आगे बढ़ेगा जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान व लोगों ने उनके स्कूल में इस प्रकार की आधुनिक लैब लगाने के लिए दानकर्ता व एसडीएम सदर रितिका जिंदल का आभार भी जताया। बता दें कि स्टेम एजुकेशन सिस्टम के द्वारा विज्ञानए तकनीक तथा गणित विषय को विद्यार्थियों की योग्यता एवं रुचि के अनुसार रोचक तरीके से सिखाया जाता है। इसके साथ ही लैब में कई प्रकार के थ्रीडी मॉडल होते हैं जिससे चीजों को बारीकी से समझा जा सकता है। जिसमें बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री शामिल है। इसके साथ ही इस लैब में बच्चों को रोबोटिक टूल किट भी उपलब्ध करवाई जाती हैए ताकि बच्चे रोबोट बनाने का ज्ञान भी हासिल कर सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group