-
Advertisement
टीएमसी नेता के घर से मिले EVM- वीवीपैट स्लिप, चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी किया सस्पेंड
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को (TMC leader’s house) टीएमसी नेता के घर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट स्लिप (Electronic voting machines and VVPAT slips) मिली है। मामला सामने आते ही (Election Commission) चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड (Suspended Sector Officer) कर दिया है। इसके साथ ही ईवीएम मशीनों को मतदान प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। ये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और (VVPAT) वीवीपैट स्लिप उलुबेरिया (Uluberia) स्थित एक टीएमसी नेता के घर से मिली हैं। बताया गया है कि हावड़ा की उलूबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 अधिकारी तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट लेकर टीएमसी नेता के घर गए थे,जोकि उनके रिश्तेदार भी हैं।
यह भी पढ़ेंः Breaking : न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना होंगे देश के नए Chief Justice, राष्ट्रपति की मंजूरी
जानकारी के मुताबिक तपन सरकार (Tapan Sarkar) टीएमसी नेता के घर पर ही सोए थे। तपन सरकार के इस कदम को आयोग ने गाइडलाइन का बडा उल्लंघन माना है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीसरे राउंड में 31 सीटों पर मतदान चल रहा है। ये सीटें हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की हैं। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी (Election Commission official) के मुताबिक सेक्टर अधिकारी टीएमसी नेता के घर सोने चले गए थे, जो उनके रिश्तेदार लगते हैं। उनके साथ ईवीएम और वीवीपैट भी थे। टीएमसी नेता के घर इस सबका पता चलने पर ग्रामीण घर के बाहर जुट गए और प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत करवाया गया।