-
Advertisement
हिमाचल: बिना बिल के ले जा रहा था 25 लाख के आभूषण, 1.60 लाख का लगाया जुर्माना
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिना बिल (Without Bill) के 25 लाख के सोने चांदी के आभूषण (Jewelery) पकड़े हैं। आबकारी विभाग को यह सफलता भरवाई-मुबारिकपुर मार्ग पर मिली। विभाग ने व्यक्ति से एक लाख 60 हजार रुपए बतौर जुर्माना (Fined) वसूला है। मिली जानकारी के अनुसार सहायक राज्य एवं कर अधिकारी दिनेश शर्मा, प्रशांत कुमार व गौरव की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर भरवाई -मुबारिकपुर मार्ग पर कार चालक (Car Driver) को रोककर उसकी तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल होटल में खाने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की गई जान, 6 गिरफ्तार
तलाशी में कार में रखे सोने व चांदी के आभूषण मिले। विभागीय टीम ने कार चालक से जब उन आभूषणों से संबंधित सही दस्तावेज दिखाने को कहा तो कोई भी कागज नहीं दिखा पाया। जिसके चलते टीम ने उक्त कार चालक से 1,60,000 रुपए बतौर जुर्माना वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करवाया। मामले की पुष्टि करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना (Una) के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि विभाग लगातार अवैध कारोबारियों पर अपनी पैनी नजऱ रखे हुए है। भरवाई-मुबारिकपुर मार्ग पर पकड़े गए कार चालक से 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषणों से संबंधित सही दस्तावेज ना होने की सूरत में 1.60 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सामान खरीदते समय हमेशा पक्का बिल ही लें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group