-
Advertisement
आबकारी विभाग ने बिना #Bill के सामान लाने वाले व्यापारियों से वसूला लाखों का जुर्माना
कुल्लू। जिला में आबकारी व कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) में बाहरी राज्यों से प्रदेश के अंदर बिना बिल व ई वे बिल सामान लेकर आ रहे वाहनों की चेकिंग की। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर आबकारी एवं कराधान विभाग ने व्यापारियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आबकारी एवं कराधान विभाग कुल्लू की टीम ने वाहनों के औचक निरीक्षण के दौरान कुछ गाड़ियों में मनिहारी जीआई चादरें, रेडीमेड कपड़े एवं हौजरी इत्यादि का सामान बिना बिल व ई वे बिल के पाया।
यह भी पढ़ें: विधि सदस्य की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर HC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
वहीं, विभाग ने उल्लंघन करने पर व्यापारियों से 2 लाख 18 हजार रुपए का जुर्माने के तौर पर वसूले हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से बिना बिल व ई वे बिल के व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा की भविष्य में भी इस तरह का निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिना बिल के सामान जिला में लाया जा रहा है। उससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आबकारी एवं कराधान विभाग बिना बिल व ई वे बिल के सामान लाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।