-
Advertisement
हिमाचल वोटरों को कैसे रिझाएंगे राजनेता, आबकारी विभाग ने पकड़ी 7 करोड़ की दारू
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव प्रचार (Election Campaign) अपने चर्म पर है। 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया होगी। चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए दारू (शराब) का इस्तेमाल बहुत पहले से होता आया है। राजनेता (Leaders) से लेकर उनके कार्यकर्ता लोगों को शराब का लालच देकर वोटरों को अपनी तरफ करने का प्रयास करते हैं। इनके निशाले पर होता है समाज का सबसे कमजोर वर्ग। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस और एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने चुनाव के दौरान अवैध शराब (Illegal Liquor) और नशीले पदार्थों की सप्लाई रोकने के लिए प्रदेभर भर में जगह-जगह नाके लगा रखे हैं। इन नाकों पर अब तक 21 करोड़ की शराब सहित अन्य नशे की खेप पकड़ी जा चुकी है। यही नहीं अब तक करोड़ों का कैश भी पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) ने अपने कब्जे में लिया है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटों में प्रदेश में अलग-अलग जिलों में भारी मात्रा में शराब को कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें: 3 करोड़ 6 लाख 66 हजार रुपए का सोना और 74298.234 लीटर अवैध शराब जब्त
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने गुरुवार को बताया कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत शराब की बिक्री, भंडारण को लेकर विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। शराब की दुकानों एवं थोक विक्रेताओं के परिसरों में निरीक्षण करते हुए 7,901 शराब की पेटियां कब्जे में ली गई हैं जिनकी कीमत लगभग 3.12 करोड़ है। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम एवं अन्य नियमों की उल्लंघना में मंडी, ऊना, नूरपुर, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा में यह कार्रवाई की गई है। यूनुस ने कहा कि अवैध तथा कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में पिछले 24 घंटों में टीमों ने प्रदेश में 53.594 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है तथा दोषियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अब तक 21 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपए की नकदी जब्त
आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का वितरण न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी एवं कार्यबल टीमें अपने परिधि इलाकों में सजगता से अपने दायित्वों को निभा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त नाके लगा कर शराब के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद से आज तक प्रदेश में लगभग 5,26,303.475 लीटर शराब बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 7,16,93,504 रुपये है। शराब की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ईमेल vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नम्बर 9418611339 पर शिकायत कर सकते हैं।