-
Advertisement
हिमाचल का ये शहर बनेगा Smart City, क्या है तैयारी अगले छह माह की-डिटेल रिपोर्ट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर (Hamirpur)को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है और इसके चलते ही नगर परिषद के पार्षदों के साथ बीजेपी विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बैठक की। बैठक के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण से लेकर विकास कार्य के लिए प्रस्ताव बनाया गया। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आगामी छह महीनों में शहर में काम किया जाएगा और डीपीआर तैयार करके वर्ल्ड बैंक को भेजी जाएगी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के आठ जिलों में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयन हुआ है जिसमें हमीरपुर शहर भी शामिल है। स्मार्ट सिटी (Smart City)बनाने के लिए एलईडी कंपनी (LED company)के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिसके तहत आगामी दिनों में हमीरपुर में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय, कैबिनेट में मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन जारी
हमीरपुर में बैठक के दौरान आगामी छह माह में डीपीआर तैयार करके वर्ल्ड बैंक (World Bank) को भेजने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण से लेकर विकास कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक के दौरान ( Nager Parishad President Manoj Minhas)नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास, उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज के अलावा सभी ग्यारह वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। विधायक नरेन्द्र ठाकुर (BJP MLA Narendra Thakur)ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के तहत हिमाचल के आठ जिलों में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम किया जाएगा जिसके लिए ही आज नगर परिषद सदस्यों के साथ रणनीति तैयार की है जिसके तहत आगामी छह माह में काम कर रिपोर्ट तैयार करके डीपीआर (DPR)बनाई जाएगी। वहीं, एलईडी कंपनी के सीनियर इंजीनियर बालकृष्ण ने बताया कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बैठक कर आगामी योजना तैयार की है और इसके तहत अब हमीरपुर में काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के सौंदर्यकरण से लेकर विकास कार्य के लिए काम करने के लिए ठोस योजना तैयार की गई है।