-
Advertisement
बिना मास्क पहने समुद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे युवक, पुलिस ने करवाई “मुर्गा वॉक”
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र में है। मुंबई, पुणे जैसे शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाबंदियां भी बढ़ा दी गई हैं। इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो अब भी इस चीज को सीरियस नहीं ले रहे और कानून तोड़ रहे हैं। ऐसे ही लोगों के लिए पुलिस भी और सख्त हो गई है। मास्क (Mask) ना पहनने की मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कुछ लोगों को सख्त सजा दे डाली।
यह भी पढ़ें: कुत्तों के साथ खेलते हुए पिल्ला बना छोटा बच्चा, क्यूट वीडियो ने जीता लोगों का दिल
https://twitter.com/janak_pandit/status/1376838950149586947
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्विटर यूजर ने ये दावा किया है कि मास्क न पहनने पर मुंबई में युवकों को मुर्गा बनाकर चलवाया गया। मुंबई पुलिस ने बताया कि दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव (Marine Drive) में समुद्र में घुसने की कोशिश करने के लिए कम से कम पांच लोगों को दंडित किया गया और उनसे “मुर्गा वॉक” कराया गया। एक अधिकारी ने कहा कि समुद्र के किनारे कुछ युवकों के एक समूह ने पानी में घुसने की कोशिश की। समुद्र के किनारे ड्यूटी पर गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों की एक टीम ने सजा के तौर पर उनसे मुर्गा वॉक” (चिकन वॉक) करने को कहा। सुरक्षा के बारे में चेतावनी के बाद पुरुषों को जाने दिया गया।
There is a legal provision for action on every violation and that’s the only punitive action that can be taken. The matter is being enquired by senior officers and necessary action will be definitely taken. https://t.co/q8WvxFob1B
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) March 29, 2021
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि युवकों को मास्क नहीं पहनने पर दंडित किया गया। ट्विटर पर इस वीडियो पर जवाब देते हुए, मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से कहा, “हर उल्लंघन पर कार्रवाई का कानूनी प्रावधान है और यह एकमात्र दंडात्मक कार्रवाई है।”