- Advertisement -
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग फेसबुक (Facebook), गूगल और ट्विटर सम्मिलित एशिया इंटरनेट कोअलिशन (AIC) ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Pak PM IMran Khan) से कहा है कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) सोशल मीडिया नियमों में संशोधन नहीं करता तो उनकी सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। नियमों के अनुसार, अब कंपनियों के लिए इस्लामाबाद में ओपन ऑफिस और डेटा सेंटर बनाना अनिवार्य है और ऐसा ना होने पर सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
एशिया इंटरनेट कोअलिशन ने कहा कि हम नए रेगुलेशन को लेकर पूरी तरफ खिलाफ नहीं हैं, पाकिस्तान में पहले से ही ऑनलाइन कंटेट के लिए कड़े रेगुलेशन हैं। लेकिन, अब तक इंडिविजुअल के फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और प्राइवेसी से जुड़ी शिकायतों को लेकर सरकार की तरफ से उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। सोशल मीडिया के नए रेगुलेशन के तहत इन कंपनियों को इस्लामाबाद में अपना ऑफिस खोलना होगा, पाकिस्तान में ही डेटा सेंटर भी बनाना होगा। इसके अलावा यूज़र्स के डेटा को भी शेयर करने की बात कही गई है। AIC का कहना है कि वह यूज़र्स के डेटा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकता है। यह उनकी प्राइवेसी और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के खिलाफ होगा।
- Advertisement -