-
Advertisement
मुकेश अंबानी को फेसबुक वाले जुकरबर्ग ने पीछे छोड़ा, एक दिन में 82,000 करोड़ बढ़ी नेटवर्थ
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook Zuckerberg) मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दुनिया के 12वें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। जबकि मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मार्क जुकरबर्ग की गुरुवार को नेटवर्थ 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 81.77 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई है। इस बढ़ोतरी के साथ जुकरबर्ग की टोटल नेटवर्थ 77.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 6.30 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 87.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 7.13 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
फेसबुक की पहली तिमाही के शानदार नतीजे रहे
मेटा के शेयर में आई तेजी के बदौलत मार्क जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले जुकरबर्ग 13वें स्थान पर थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 82.4 बिलियन डॉलर (करीब 6.73 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फेसबुक के पहली तिमाही (जनवरी.मार्च) के शानदार नतीजे आए हैं, जिसके बाद मेटा के शेयर में तेजी देखने को मिली है। इसी तेजी का असर जुकरबर्ग की नेटवर्थ में देखने को मिला है। बीते दिन मेटा का शेयर 13.93ः की तेजी के साथ 238.56 डॉलर पर बंद हुआ है।