-
Advertisement
शातिर ने कुल्लू के डीसी की बना डाली फेक प्रोफाइल, पैसे भी मांगें
कुल्लू। सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम बदस्तूर जारी है। फेक आईडी बना कर लोगों को ठगा जा रहा है। ये शातिर नेताओं व अधिकारियों तक की फेक प्रोफाइल (fake profile) बनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। एक ऐसा ताजा मामला सामने आया है। इस मामले में किसी शातिर ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (Ashutosh Garg) की फेक प्रोफाइल 8667894275 नंबर से बना डाली है। इतना ही नहीं ये शातिर अधिकारी की फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे की मांग भी कर रहा है। इस शातिर ने विभिन्न लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर पैसे मांगे हैं। वहीं यह शातिर अमेजन गिफ्ट (amazon gift) का लालच भी दे रहा है। इस मामले की डीसी कुल्लू ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस शातिर ने मेरे नाम से प्रोफाइल बनाई है और पैसे की मांग कर रहा है। इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने अन्य लोगों से भी सचेत रहने की अपील की है और कहा है कि इस प्रकार के झांसे में कभी ना आएं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…