-
Advertisement
मशहूर पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का नि#धन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Jaswinder Bhalla Passed Away : मशहूर पंजाबी कॉमेडियन (Famous Punjabi Comedian) डॉ जसविंदर भल्ला का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन (Passed Away) हो गया। डॉ भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली में होगा। 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में उनका देहांत हुआ। भल्ला पंजाबी फिल्म जगत में हास्य किरदार की भूमिका अदा करते थे। उनकी अदाकारी देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे। ऐसे में उनके देहांत की खबर ने आज सुबह-सुबह फैंस को रुला दिया है।
https://twitter.com/eknoorbajwa90/status/1958722917178778066
जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में उनका रोल हास्य कलाकार के रूप में होता था। डॉ भल्ला पंजाबी फिल्मों जैसे कैरी ऑन जट्टा, माहौल ठीक है, जट्ट एयरवेज और जट्ट एंड जूलियट 2 आदि में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।
-पंकज शर्मा
