-
Advertisement
फेमस टीवी एक्टर विभु राघव का निधन, स्टेज 4 कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
Vibhu Raghave Death: स्टार प्लस के टीवी शो निशा और उसके कजन्स के एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है। वो तीन साल से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे, इस लंबी जंग के बाद एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था। वहीं, एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 3 जून को दोपहर विभु राघव का अंतिम दर्शन कराया जाएगा और उसके बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अभिनेता,का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था। विभु टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा थे, जो निशा और उसके कजन्स, सावधान इंडिया सहित कई शो में दिखाई दिए थे। 2022 में कोलन कैंसर का पता चलने पर, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बीमारी के साथ अपनी जर्नी को खुले तौर पर शेयर किया था। वह लगातार सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते रहते थे। विभु राघव के इलाज के दौरान करीबी दोस्त सौम्या टंडन, सिंपल कौल और अदिति मलिक ने सोशल मीडिया पर क्राउड फंडिंग के जरिए मदद की अपील भी की थी। वहीं विभु के निधन से टीवी के तमाम सेलेब्स सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जता रहे हैं।
पंकज शर्मा
