-
Advertisement
धोनी की दीवानगी: सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा फैन, माही ने लगाया गले
MS Dhoni: आईपीएल 2024 का 59वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला गया। मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब धोनी (Dhoni) का एक फैन उनसे मिलने के लिए सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में कूद पड़ा। फैन के इस तरह से मैदान में आ जाने से धोनी भी एक पल के लिए चौंक गए, लेकिन बाद में मजाकिया अंदाज में उन्होंने भी उलटी दिशा में भागना शुरू कर दिया। फैन ने धोनी को पकड़ा और उनके पैर छूए। माही ने भी अपने फैन को गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर उससे बात की। इस पूरे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
GOD of cricket 💛#GTvsCSK #msdhoni #mahi #thala #dhoni #csk pic.twitter.com/cK69HIgBDz
— Win Wonders (@memes_war_mw) May 11, 2024
वहीं, बात मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया। शुभमन ने 55 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं, साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए और चेन्नई को 232 रनों का टारगेट दिया।
यह भी पढ़े:टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया हेड कोच, BCCI जल्द जारी करेगा विज्ञापन
टारगेट का पीछा करती टीम चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। हालांकि बाद में डेरिल मिचेल और मोइन अली ने पारी को संभाला। लेकिन उनके आउट होते ही टीम पिछड़ गई। धोनी ने नाबाद 11 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। इसके साथ ही गुजरात ने मैच को 35 रनों से अपने नाम किया।