-
Advertisement
INDVsSL मैच के बाद आपस में भिड़े फैंस,जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
भारत और श्रीलंका के मैच (Match) के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।जिसमें फैंस आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि वीडियो में श्रीलंकाई जर्सी (sri lanka jersey) पहने एक प्रशंसक एक व्यक्ति की ओर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ दर्शक किसी पर मुक्के बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे, व्यक्तियों का एक समूह दो अन्य लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए और उन्हें स्टेडियम छोड़ने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं।
Fans fight in the stadium after #INDvsSL game in #AsiaCup2023 #DunithWellalage #kuldeepyadav pic.twitter.com/XKhY2DaDH3
— Rishabh Beniwal (@RishabhBeniwal) September 12, 2023
बता दें कि सुपर-4 में भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कोलंबो में मुकाबला खेला गया था, इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 41 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन श्रीलंका की इस हार से लंकाई फैंस काफी गुस्सा हो गए, जिसके बाद भारत और लंका के फैंस के बीच झड़प हो गई है। कहा जा रहा है कि हार की वजह से फैंस में झड़प हुई है।