- Advertisement -
ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला T-20 वर्ल्ड कप-2020 को शुरू होने से पहले पाकिस्तान महिला के टीम खुद को पॉज़िटिव रखने के लिए कई तरह की एक्टिविटी कर रही है। इस संबंध में पाक महिला क्रिकेट डीम का एक वीडियो भी वायरल (viral)हुआ है। इस वीडियो में पाकिस्तानी टीम की ऑलराउंडर इरम जावेद बल्ले को एक माइक के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं। और आवाजें निकाल रही हैं। उसकी अन्य साथी भी फुल मस्ती वाला डांस करती दिखाई दे रही हैं। ICC ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “पाकिस्तानी महिला टीम वास्तव में रॉकस्टार है” ।
??
The @TheRealPCB team are absolute rockstars! pic.twitter.com/F4EODVhcfI
— ICC (@ICC) February 19, 2020
पर उनका ये डांस पाकिस्तानी फैंस को रास नहीं आ रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ। एक यूजर ने उन्हें चीयरलीडर्स कहा तो एक महिला फैन ने लिखा- हर जगह पंगा करना जरूरी होता है मुहल्ले की चुड़ैल। हालांकि, कई भारतीयों ने महिला टीम का स्पोर्ट किया है।
- Advertisement -