-
Advertisement
#Himachal: स्कूल और कॉलेजों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, Corona के चलते इन गतिविधियों पर रोक
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के चलते स्कूल और कॉलेजों फेयरवेल, लंच और रिटायरमेंट पार्टियों (Retirement Parties) पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी उपनिदेशकों व प्रिंसिपलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय का मानना है कि इन कार्यक्रमों से कोविड-19 से बचाव के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। कोरोना महामारी के बचाव को शिक्षण संस्थानों में ऐसे कार्यक्रमों पर रोक जरूरी है। ऐसा करना छात्रों व शिक्षकों के हित में भी है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Lahaul की सिस्सू पंचायत ने लगाई Tourism Activities पर रोक, जाने क्या हैं कारण
बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी में दो नवंबर को 9वीं से 12वीं कक्षाओं की क्लासें नियमित लगाने का निर्णय लिया था। कॉलेज (College) की क्लासें भी नियमित तौर पर लगाने का फैसला लिया गया था। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने पिछली कैबिनेट (Cabinet) में स्कूलों और कॉलेजों को 11 से 25 नवंबर तक बंद कर दिया है। ऐसे में अगर सब कुछ सही रहता है तो 26 नवंबर को शिक्षण संस्थान दोबारा खुलेंगे। ऐसे में सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसी के चलते यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि स्कूल खुलने के बाद काफी संख्या में शिक्षक व छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जोकि चिंता का विषय है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group