-
Advertisement
#Framers_Protest: टिकरी बार्डर पर जहर खाने वाले किसान ने अस्पताल में तोड़ा दम
नई दिल्ली। कृषि कानूनों ( Agricultural laws)के लेकर किसान ( Framers) पिछले 56 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच एक एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। टिकरी बार्डर पर मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान ने देर रात असप्ताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक किसान की पहचान रोहतक निवासी जय भगवान के रूप में हुई है इसके अलावा एक आंदोलन कर रहे किसान को मिर्गी का दौरा पड़ा और उसे खून की उल्टियां होने लगी। इन दोनों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : दो और किसानों की मौत, ग्नंथी खुद को मारी गोली तो कुंडली में किसान ने निगला जहर
जानकारी के अनुसार रोहतक जिला (Rohtak District)की सांपला के पाकस्पा निवासी जय भगवान( 42) पिछले कई दिनों से टिकरी बार्डर पर धरना दे रहा था। मंगलवार शाम चार बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो दूसरे आंदोलनकारियों से उसे संभाला तो पता चला कि उसने जहर निगल लिया है। इसी बीच तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई। अस्पताल जाने से पहले किसान ने कहा कि दो माह से किसान यहां बैठे हैं , जिंदा किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, हो सकता है मरने के बाद ही कोई सुन ले। इसलिए मैंने सुसाइड करने की कोशिश की है। मैं आपसे यही रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरा शरीर पूरा होने दो। इसके बाद उसे दिल्ली के संजय गांधी मैमोरियल अस्पताल भेज दिया।जहरीला पदार्थ निगलने से पहले ज यभगवान ने देशवासियों के नाम एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने किसानों की समस्या का समाधान सुझाया है। उधर जिस किसान को मिर्गी का दौरा पड़ा है वह सिरसा के साहूवाला का रहने वाला है। उसे बहादुगढ़ के एक अस्पताल में भेज दिया है।