-
Advertisement

किसान ने उगाया 1158 Kg का कद्दू, ऐसे किया ये शानदार काम
दुनियाभर में कई तरह के चमत्कार होते रहते हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब कुछ सब्जियों या फलों के आकार उनके सामान्य आकार से काफी बड़े होते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने 1158 किलोग्राम का एक कद्दू उगा दिया है। फिलहाल, इस कद्दू (Pumpkin) को प्रदर्शनी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- महिला के खाते में गलती से आए 81 करोड़, फिर हुआ कुछ ऐसा, उड़ गए होश
बता दें कि ये घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क (Newyork) की है। यहां स्कॉट एंड्रस नाम के एक किसान ने पूरे उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़ा कद्दू उगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्कॉट एंड्रस ने बताया कि वे सबसे बड़ा कद्दू बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से थोड़ा पीछे रह गया। हालांकि, स्कॉट एंड्रस को उनकी इस उपज के लिए सम्मानित किया गया। और इनाम भी दिया गया। ये विशाल कद्दू 16 अक्टूबर तक न्यूयॉर्क के क्लेरेंस में ग्रेट कद्दू फार्म में प्रदर्शित किया जाएगा। हर तरफ किसान के इस विशाल कद्दू की चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में आयोजित ‘द ग्रेट कद्दू फार्म’ में वार्षिक विश्व कद्दू वजन प्रतियोगिता में किसान के कद्दू का वजन मापा गया तो यह 2554 पाउंड यानी करीब 1158 किलोग्राम निकला। स्कॉट एंड्रस को इसके लिए एक प्रमाण पत्र और 5500 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई।
स्कॉट एंड्रस ने बताया कि वे कद्दू और लौकी की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस कद्दू का बीज लेने से पहले ही निर्णय लिया था कि इस बार बड़े आकर के कद्दू का बीज लिया जाएगा। उन्होंने फिर इसकी अच्छे से देखभाल की। उन्होंने बताया कि कद्दू को कीड़े, फंग्स और जानवरों से बचाने का जरूरत रहती। इसके अलावा वे बड़ी लगन से इसकी लताओं और अन्य फालतू चीजों को लगातार काटते रहते और उसे सर्वोत्तम उर्वरक देता रहा।