-
Advertisement
लहसुन की खेती से किसान मालामाल
शिमला। जिला शिमला के निचले क्षेत्रों में करीब 137 हैक्टेयर भूमि पर लहसुन की खेती की जाती है और इन दिनों लहसुन की फसल (Garlic crop) तैयार होकर मंडियों में पहुंच रही है तथा किसानों को इस वर्ष इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं। गौर रहे कि लॉकडाउन होने के कारण फूल व पत्ता गोभी के उचित रेट नहीं मिलने से किसानों को इस वर्ष करारी चपत लगी है। कई किसानों ने खेतों से गोभी उखाड़कर मवेशियों को खिला दी थी। किसान अतर सिंह ठाकुर का कहना है कि उनके द्वारा केवल एक मन लहसुन का बीज लगाया गया था जिसमें करीब 50 मन लहसुन की पैदावार हुई है।
इन दिनों सोलन मार्केट (Solan Market) में अच्छी क्वालिटी का लहसुन 80 से एक सौ रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। जिला कृषि अधिकारी शिमला डॉ मोहिन्द्र सिंह भवानी के अनुसार शिमला के निचले क्षेत्रों में करीब 1406 मिट्रिक टन लहसुन का उत्पादन होता है जिससे किसानों की आर्थिकी काफी मजबूत हुई है। इनका कहना है कि शिमला जिला में लहसुन का उत्पादन केवल चार ब्लॉक मशोबरा, बसंतपुर, रामपुर और चौपाल के नेरवा क्षेत्र में किया जाता है जिसमें अधिकतर लहसुन की कश्मीर किस्म उगाई जाती है।