-
Advertisement
किसान की बेटी तपस्या की मेहनत लाई रंग, यूपीएस की परीक्षा पास कर बनी आईएएस
मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल खुद ब खुद ही मिल जाती हैं। यही कर दिखाया मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की रहने वाली तपस्या परिहार ने जिसने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) उत्तीर्ण कर डाली। तपस्या परिहार (Tapasya Parihar) के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से एक किसान हैं। तपस्या के चाचा विनायक परिहार (Vinayak Parihar) एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्हें उनसे बहुत समर्थन मिला। उसने वर्ष 2017 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 23वां रैंक हासिल किया और आईएएस अधिकारी बन गई। जैसा कि मालूम ही है कि यूपीएससी की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है। इस परीक्षा में कई उम्मीदवार तो पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण हो जाते हैं, मगर कई बार-बार परीक्षा देकर ही सफल हो पाते हैं। आइए आज आपको मध्य प्रदेश की तपस्या परिहार की सफलता के बारे में बताते हैं।
तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली है। उसकी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय (Central School) से हुई। इसके बाद तपस्या परिहार ने पुणे के इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई भी की। उसने कानून की पढ़ाई करने के बाद उसने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला ले लिया। इसके बाद उसने यूपीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग भी ज्वाइन की मगर बदकिस्मती से पहले ही प्रयास में असफल हो गई। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास के लिए उसने कड़ी मेहनत करने की ठान ली। उसने अपना सारा ध्यान तैयारी करने पर लगा दिया और इसके लिए कोचिंग नहीं ली, बल्कि सेल्फ स्टडी करती रही। जब तपस्या ने दूसरा प्रयास किया तो उसने अधिक से अधिक नोट्स बनाने और उत्तर पत्रों को हल करने की ठान ली। उसने अध्ययन के लिए एक रणनीति बनाई (Strategize) और तन-मन-धन से मेहनत करने में जुट गई। अंततः उसकी मेहनत रंग लाई और उसने ऑल इंडिया यूपीएससी परीक्षा 2017 में 23वां रैंक हासिल कर लिया। वहीं तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं। जब उन्होंने परिवार को यूपीएससी की तैयारी करने की इच्छा व्यक्त की, तो उसके परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के उसका समर्थन किया। तपस्या परिहार ने इसी महीने आईएफएस ऑफिसर गरवित गंगवार से शादी की है। इस बात की जानकारी खुद तापसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।