-
Advertisement
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर हिमाचल में किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन
हिमाचल अभी अभी टीम। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में कथित किसानों की हत्या मामले में आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हल्कों में भी किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी शिमला (Shimla) में भी किसानों ने रिपोर्टिंग रूम के बाद धरने पर बेठे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वहीं, प्रदर्शन की तस्वीर हमीरपुर से सामने आई। किसानों की हत्या के मामले में एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से सीटू पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। वहीं, इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई है। सीटू पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र के दबाव में पुलिस उचित कार्यवाई नहीं कर रही है। यह किसानों की भावना के साथ खिलवाड़ है तथा इसे हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक लाख देकर की शादी, मायके गई दुल्हन अब लौटने से कर रही इंकार; पढ़ें पूरा मामला
सीटू के जिला सचिव जोगिंदर कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के बर्बर हत्या के मामले में केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र के बेटे के खिलाफ तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा है कि इससे पहले मंत्री अजय मिश्र लोगों को उकसाने और संप्रदाय द्वेष फैलाने का कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी द्वारा जांच करवाई जाए। जोगिंद्र कुमार ने कहा कि पद पर रहते हुए हिंसा के लिए उकसाने के दोषी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी उनके पद से बर्खास्त करने की सीटू कार्यकर्ताओं ने मांग उठाई है। वहीं, विरोध के स्वर मंडी से भी सुनाई दिए।