-
Advertisement
किसान-बागवानों को राहत : बिना Curfew pass दूसरे राज्यों में जा सकेंगे फल-सब्जियों के वाहन
शिमला। प्रदेश के किसानों और बागवानों को कर्फ्यू (Curfew) के दौरान अपनी सब्जी के खराब होने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि, अब किसान बिना कर्फ्यू पास (Curfew pass) के भी दूसरे राज्यों की मंडियों में जाकर फल और सब्जियां बेच पाएंगे। इससे पहले तक किसानों को कर्फ्यू के चलते अन्य राज्यों में फसल ना बेच पाने की सूरत में काफी नुकसान हो रहा था।
ये भी पढ़ेःMurder : हिमाचल के इस शहर में पति ने पत्नी के सिर पर दे मारी ईंट, हुआ Arrest
जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल के किसान और बागवान पंजाब (Punjab), हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली की मंडियों में सब्जी बेचते है। लेकिन कई किसानों को कर्फ्यू पास ना होने के कारण फसल के दाम नहीं मिल रहे थे और कुछ फसले खेतों में ही खराब हो रही थी। किसानों की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने यह साफ कर दिया है कि किसानों को फल-सब्जियां देश की मंडियों तक पहुंचाने के लिए वाहनों के कर्फ्यू पास बनाना जरूरी नहीं है। सरकार ने सब्जी और फलों की ढुलाई करने वाले वाहनों को पास न लेने की छूट दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group