- Advertisement -
कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन (Farmers Protest)का आज छठा दिन (Sixth Day) है, हरियाणा से लगे दिल्ली के सिंधु और टिकरी बॉर्डर को पुलिस ने आज लगातार दूसरे दिन बंद कर रखा है। इसी बीच, किसानों से 3 दिसंबर को बातचीत करने पर अड़ी केंद्र सरकार ने अब आज दोपहर 3 बजे 32 किसान संगठनों के नेताओं को बातचीत (Government Called for Talks) के लिए विज्ञान भवन बुलाया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो किसान नेता 13 नवंबर की मीटिंग में शामिल थे, उन्हें वार्ता में शामिल होने का न्योता दिया गया है। सरकार से बातचीत से पहले किसान नेता मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेंगे। केंद्र के तीनों नए कृषि बिलों के खिलाफ पंजाब में तो प्रदर्शन पहले से चल रहा था, लेकिन छह दिन पहले पंजाब-हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया। पुलिस ने उन्हें बॉर्डर (Border) पर ही रोक दिया।
पंजाब किसान संघर्ष समिति के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखविंदर ने कहा है कि देश में किसानों के 500 से ज्यादा संगठन हैं। सरकार ने सिर्फ 32 समूहों को बुलाया है। जब तक सभी संगठनों को नहीं बुलाया जाता, हम बातचीत में शामिल नहीं होंगे। हरियाणा की 130 खाप पंचायतें आज किसान आंदोलन में शामिल होंगी। उधर, पंजाब में भी पंचायतों ने हर घर से एक सदस्य को धरने में शामिल होने के लिए कहा है। दिल्ली की टैक्सी और ट्रांसपोर्ट यूनियन भी सोमवार को किसानों के समर्थन में आ गई है।
- Advertisement -