-
Advertisement
Tractor Rally में जमकर हुआ उत्पात, कहीं तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस से इजाजत मिलने के बाद किसान राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाल रहे हैं। बेकाबू किसान समूहों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कई जगह जमकर उत्पात हुआ है। कहीं किसान समूहों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए तो कहीं पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसी बीच, इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस के साथ झड़प होती दिखी है।
यह भी पढ़ें: Live : टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड, गणतंत्र दिवस समारोह से पहले Delhi में दाखिल होने की कोशिश
बेकाबू होते किसानों (Farmers) को रोकने के लिए पुलिस द्वारा संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में आंसू गैस छोड़ी गई तो गाजीपुर में लाठीचार्ज भी हुआ है। इससे पहले किसानों ने सिंघु, टिकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के बैरिकेड्स (barricades) तोड़ दिए। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ किसान कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आज इनका प्रदर्शन उग्र हो गया।
पुलिस के मुताबिक किसानों को इससे पहले समझाने की कोशिश की गई, उन्हें बताया गया कि गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर रैली करने की अनुमति दी गई है, लेकिन वह नहीं माने और पुलिस के अवरोधक तोड़कर आउटर रिंग रोड की ओर बढ़ने लगे। इस वक्त पुलिस ने किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन किसान अभी भी आईटीओ पर डटे हुए हैं। किसानों का जत्था लाल किले की ओर से बढ़ रहा है। पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह नहीं मान रहे हैं।