-
Advertisement
संकट में अन्नदाता:लहसुन की फसल में पीलापन रोग लगने से किसान चिंतित
नरेंद्र कुमार/ सोलन। इस साल हिमाचल का मौसम (Climate Change In Himachal) तेजी से बदलने और दिन में गर्मी और रात में भीषण ठंड का असर लहसुन (Garlic Crop) की फसल पर नजर आ रहा है। लहसुन की पत्तियां पीली (Leaves Getting Yellow) पड़कर तेजी से सूख रही हैं। ऐसे में किसानों के माथे पर पड़ती चिंता की लकीरों को देखकर कृषि विशेषज्ञों (Agriculture Experts) ने किसानों को कस्टोडियन नाम का पेस्टिसाइड (Pesticide) और निमित्ज का छिड़काव करने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को इस समस्या की ठीक तरह से जानकारी नहीं होने से समस्या और गहरा जाती है। इसके चलते उन्हें अच्छा उत्पादन (Prodice) और मुनाफा (Profit) नहीं मिल पता है।
सर्द-गर्म मौसम प्रमुख कारण
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, लहसुन में पीलापन आने का मुख्य कारण रात में अधिक ठंड और दिन में तेज धूप होने के कारण गर्मी होना है। ऐसे में पौधे तनाव में आकर पीले पड़ने लगते हैं। पत्तियां धीरे-धीरे सूखने लगती हैं। अगर नीचे की पत्तियां सूख गई हैं तो यह मौसम का असर है। अगर ऊपर की पत्तियां सूख रही हैं तो इसके पीछे फंगस (Fungus) कारण हो सकता है। ऐसे में किसानों को कस्टोडियन नाम का पेस्टिसाइड और निमित्ज का छिड़काव करना चाहिए।