-
Advertisement
Fastag कौन यूज नहीं करता, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, पीएफ सब कुछ बदल रहा है- पढ़ें ये रपट
Rules Change: 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष (New Financial Year) की शुरुआत हो जाएगी और इसके साथ ही इनकम टैक्स के नियमों (Income Tax Rules) में कई बदलाव आने वाले हैं। फास्टैग से लेकर पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट स्कीम, और पैसों से जुड़े कई बदलाव 1 अप्रैल से आपको देखने को मिलने वाले हैं। ये सभी बदलाव आपकी जेब को भी प्रभावित करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ क्या-क्या अहम बदलाव होंगे……..
फास्टैग
अगर आपने फास्टैग (Fastag) की बैंक से केवाईसी अपडेट नहीं कराई है तो जल्द करा लें। क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव कर देंगे। इसके बाद आपको टोल पर दोगुना टोल टैक्स भरना होगा। इसलिए सबसे पहले ये काम कर लें नहीं तो परेशानी हो सकती है।
पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन
पैन को आधार से लिंक (Link PAN to Aadhaar) करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है। इसके बाद भी अगर कोई पैन को आधार से लिंक नहीं करता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा। अगर पैन नंबर रद्द हो गया तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आप ना तो बैंक अकाउंट खोल पाएंगे ना कोई बड़ी लेनदेन कर पाएंगे। इसके अलावा पैन को एक्टिवेट कराने के लिए आपको 1000 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
एनपीएस सिस्टम के नियमों में बदलाव
1 अप्रैल से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के नियमों में भी बदलाव होंगे। अप्रैल महीने से पेंशन फंड नियामक ने नेशनल पेंशन सिस्टम के मौजूदा लॉगिन प्रोसेस में बदलाव करने का फैसला किया है। नए नियम के तहत एनपीएस खाते में लॉगिन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी। एनपीएस सब्सक्राइबर्स को आधार सत्यापन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा।
EPFO का नया नियम
1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) नए नियम लागू करने जा रहा है। नए नियम के तहत यदि आप नौकरी बदलते हैं तो आपका पुराना PF ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा। यानी आपको नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड
एसबीआई 1 अप्रैल 2024 से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नियमों में कई बड़े बदलाव करेगा। 1 अप्रैल से अगर आपने रेंट पेमेंट किया तो आपको कोई भी रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा। कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा और कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 15 अप्रैल से लागू होगा।
एलपीजी गैस का नया नियम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों में बदलाव देखने को मिलता है। 1 अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज होंगे। हालांकि लस चुनाव की आचार संहिता लागू है, ऐसे में कुछ बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है।
नई कर व्यवस्था
1 अप्रैल 2024 से नई कर व्यवस्था डिफ़ॉल्ट कर व्यवस्था बन जाएगी। मतलब यदि आपने अभी तक टैक्स फाइल करने का तरीका नहीं चुना है, तो आपको ऑटोमैटिक तौर पर नई कर व्यवस्था के तहत टैक्स भरना होगा।