-
Advertisement
सोलन में एक बार फिर आमने सामने होंगे ससुर और दामाद, दोनों ने भरे नामांकन
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) का ऐलान होते ही सोलन विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर ससुर (Father-in-law) और दामाद आमने सामने आ गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी यह ससुर और दामाद (son-in-law) आमने सामने थे। उन चुनावों में ससुर ने अपने दामाद को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की थी। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के प्रत्याशी और ससुर डॉ कर्नल धनीराम शांडिल व बीजेपी के प्रत्याशी दामाद डॉ राजेश कश्यप की। आज इन दोनों नेताओं ने अपना अपना नामांकन (Nominations) दाखिल कर चुनावी आगाज कर दिया है। दोनों ही नेता शहर शक्ति प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे और अपना अपना नामांकन भरा। वहीं जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेंत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव सैजल ने भी अपना नामांकन भरा है। जबकि अर्की विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के गोबिंद राम शर्मा और कांग्रेस के प्रतियाशी संजय अवस्थी सहित राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कमलेश कुमार ने भी अपना नामांकन भरा।
यह भी पढ़ें:AAP के जिलाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने डॉ राजेश पर जताया विश्वास, थामा कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल (Congress candidate Col Dhaniram Shandil) ने बताया कि उन्होंने विपक्ष में होते हुए भी सोलन में करीब 164 करोड़ के विकास कार्य करवाए हैं। उसी दम पर वह जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दस दिन के भीतर ही ओपीएस बहाली सहित महिलाओं के साथ किये वायदे व नौकरी देगी जो मेनिफेस्टो में वादे किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार डॉ राजेश कश्यप (BJP candidate Dr Rajesh Kashyap) ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के दम पर जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बीते पांच सालों में सोलन का विकास नहीं करवाया।
सोलन विधानसभा चुनावों की रोचक होगी जंग
बता दें कि सोलन में विधानसभा चुनावों (Solan Assembly Constituency) की जंग हर बार रोचक होती है, क्योंकि यहां पर ससुर और दामाद पक्ष व विपक्ष के उम्मीदवार हैं। पांच वर्ष पूर्व भी कांग्रेस के धनीराम शांडिल ने अपने दामाद राजेश कश्यप को हार का मुंह दिखाया था। अब देखना दिलचस्प है कि ससुर दामाद की इस चुनावी जंग में कौन विजय पताका फहराता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group